जिहाँ आज,‘Railway sector stocks at Sky high, Strong spike in anticipation of budget’, मानो,रेलवे सेक्टर स्टॉक्स प्लेन की तरह उड़े हैं।
हम उत्सुकता से आगामी बजट का इंतजार कर रहे हैं,जैसे जैसे बजट २०२४ करीब आ रहा हैं वैसे रेलवे सेक्टर के स्टॉक्स पर सबकी नज़रे टिकी हुई हैं।
हम जैसे जानते है की,सन २०२३ में रेल्वे के लिए अबतक का सबसे ज्यादा बजट लगभग २.४ लाख करोड़ दिया गया था।
सरकार के नये योजनाए और फोकस देखकर, २०२४ के बजट मैं भी रेलवे सेक्टर के लिए अच्छा बजट मिल सकता हैं ऐसा मानकर हम चल सकते हैं। रेलवे शेयरों में तेजी का कारण आगामी बजट २०२४ में सकारात्मक घोषणाओं की उम्मीद के साथ ही साथ रेलवे कंपनियों द्वारा मजबूत दिसंबर तिमाही नतीजों की उम्मीद लग रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सड़क, रेलवे, पानी, बिजली और रक्षा जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ने की उम्मीद है।
सरकार का नये रेल्वे योजनाओ में निवेश जैसे ‘वन्दे भारत’ और ‘अमृत भारत’, साथ ही साथ रेल्वे क्षेत्र को आधुनिक बनाने और हर क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर रेलवे सेक्टर को और मजबूत बना सकता हैं।
एनालिस्टो का मानना हैं की भारत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के परिवर्तनकारी फेज मैं हैं जिसमे रेल्वे ,हाईवे, मेट्रो ऐसे बहोत से सेक्टर हैं। और इस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का फायदा रेलवे सेक्टर को जरुर मिलेगा।
रेलवे शेयरों में तेजी की बात करे तो आज RVNL,IRFC,IRCON,RAILTEL ,TEXRAIL और TITAGARH के शेयर आज अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे थे। RVNL आज के दिन इस सेक्टरमें २०% बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा है।
कंपनी को लगातार मिल रहे ऑर्डर्स और कंपनी के स्ट्रांग फ्यूचर प्लान्स RVNL में तेजी के कारण हैं। recently, REC ने ,RVNL के साथ ३५००० करोड़ रुपये तक की इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
additionally, RVNL जबलपुर,मध्यप्रदेश(MP) में २.५ अरब रुपये पावर ट्रांसमिशन परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी है। इन् सब खबरों का असर शेयर पर दिख रहा है।
*** Also read : ‘Bharat Electronics’ moving up on big order win ***
————– Railway sector stocks today ————–
आरवीएनएल(RVNL) के शेयर लगभग २४५.७५ के आसपास ओपन होकर दिनभर मैं २९२.३० रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। बाजार बंद होते समय २९२.३० रुपये पर बंद हुए।
आरवीएनएल(RVNL) के शेयर एक महीने में लगभग ५० % से ५२ % बढ़ गए हैं।
आईआरएफसी(IRFC) के शेयर लगभग १४९.५० के आसपास ओपन होकर दिनभर मैं १६०.८५ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। बाजार बंद होते समय १६०.८५ रुपये पर बंद हुए।
आईआरएफसी के शेयर एक महीने में लगभग ६०% से ६२% बढ़ गए हैं।
इरकॉन (IRCON) के शेयर लगभग २०४.७० के आसपास ओपन होकर दिनभर मैं २३०.८५ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। बाजार बंद होते समय २२७.७० रुपये पर बंद हुए।
इरकॉन (IRCON) के शेयर एक महीने में लगभग २४ % से २५ % बढ़ गए हैं।
रेलटेल(RAILTEL) के शेयर लगभग ३६५.६० के आसपास ओपन होकर दिनभर मैं ३९५.९० रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। बाजार बंद होते समय ३८६.८० रुपये पर बंद हुए।
रेलटेल(रेलटेल) के शेयर एक महीने में लगभग २५ % से २७% बढ़ गए हैं।
राइट्स (Rites) के शेयर लगभग ५२२.९५ के आसपास ओपन होकर दिनभर मैं ५६४ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। बाजार बंद होते समय ५५३.९० रुपये पर बंद हुए।
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (titagarh) के शेयर लगभग १०६४.९० के आसपास ओपन होकर दिनभर मैं ११३३ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। बाजार बंद होते समय ११०५.७ रुपये पर बंद हुए।
ज्यूपिटर वैगन(JWL) के शेयर लगभग ३९१.९० के आसपास ओपन होकर दिनभर मैं ४०३.४० रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। बाजार बंद होते समय ४०० रुपये पर बंद हुए।
टेक्सरेल (Texrail) के शेयर लगभग १८८.५५ के आसपास ओपन होकर दिनभर मैं २०४.२० रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। बाजार बंद होते समय २०३.२० रुपये पर बंद हुए।
इन सभी रेलवे से जुड़े स्टॉक्स में आज तेजी देखने को मिली हैं।यह तेजी ऐसेही बरक़रार रहती है की नहीं यह वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल रेलवे स्टॉक्स अपने निवेशकों को खुशिया बाट रहे हैं।
अस्वीकरण: ऊपर बताए गए स्टॉक्स पर निवेश की कोई सलाह नहीं हैं।हम निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करने की सलाह देते हैं।