एक अच्छी खबर निकल के सामने आई है की, Defence sector giant ‘Bharat Electronics’ grabs another big order of whopping ~1034.31 crore.
एक्सचेंज को दी गयी जानकारी के अनुसार ,डिफेन्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को मझगांवडॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MAZDOCK Ltd) की तरफ से 695 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
इस आर्डर में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), मझगांवडॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड को मिसाइल सिस्टम से संबंधित पुर्जों की सप्लाई करेगा।
कंपनी ने बताया की ,26 दिसंबर 2023 को आखिरी खुलासे के बाद से कंपनी को 339.31 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर भी मिले हैं और ये ऑर्डर कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, कंपोजिट कम्युनिकेशन सिस्टम, ट्रांसमिट/रिसीव मॉड्यूल्स, मोबाइल ऑटोनॉमस स्टेबिलाइजेशन सिस्टम और अन्य स्पेयर/सेवाओं से संबंधित हैं।
उपरोक्त आर्डर के साथ, BEL को चालू वित्तीय वर्ष में २७६४७.३१ करोड़ रुपये का क्युमुलेटिव ऑर्डर्स प्राप्त हुआ है।
इस आर्डर की अधिक जानकारी के लिए आप NSE की वेब साइट या फिर कंपनी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
NSE Website link >> कम्पलीट आर्डर डिटेल्स
Bharat Electronics share today:
इन् खबरों के चलते, NSE पर , BEL शेयर आज के दिन १८५.६५ रु पर ओपन होकर बाजार बंद होते समय १८९ रु पर बंद हुए है।
शेयर की ५२ सप्ताह उच्चतम स्तर १९०.२५ रु हैं और ५२ सप्ताह निचला स्तर ८७ रु हैं।
पिछले १ साल में, यह शेयर अपने निवेशकों को लगभग ८३ प्रतिशत का रिटर्न दे चूका है।
*** Also Read : IREDA stock shined on collaboration news with IOB ***
आपको बता दे की , भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL),भारत सरकार के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और डिफेन्स इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। यह मुख्य रूप से जमीनी और एयरोस्पेस ऍप्लिकेशन्स के लिए एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है। BEL भारत के रक्षा मंत्रालय के तहत १६ सार्वजनिक उपक्रमों में से एक है।
सरकार ने रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र को ‘आत्मनिर्भर भारत’ या आत्मनिर्भर भारत पहल के लिए फोकस क्षेत्र के रूप में पहचाना है।
भारत सरकार डिफेन्स सेक्टर पर काफी बढ़ावा दे रही हैं। आनेवाला बजट २०२४ में भी रक्षा क्षेत्र से संबधित कुछ परियोजनाए की घोषणा की हम उम्मीद कर सकते हैं।
जैसे कि हम जानते हैं की, रक्षा मंत्रालय ने २०२५ तक एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण में $२६ बिलियन का कारोबार हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें $५ बिलियन का निर्यात भी शामिल है।
भारत सरकार के रक्षा क्षेत्र की तरफ सकारात्मक भूमिका, रक्षा क्षेत्र में फ्यूचर ग्रोथ और साथ ही साथ कंपनी को मिलते नए ऑर्डर को देखते हुए इस शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए नज़र में रख सकते हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी के नुसार दिसंबर २०२३ तिमाही के नतीजे २९ -जनवरी-२०२४ को प्रस्तुत कर सकती हैं साथ ही साथ कंपनी डिविडेंड देने पर भी विचार करेगी।
अस्वीकरण: ऊपर बताए गए स्टॉक्स पर निवेश की कोई सलाह नहीं हैं। निवेशक को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करने की सलाह हैं।
1 thought on “‘Bharat Electronics’ moving up on big order win”