Railway sector Growth and Railway stocks in 2024?

हम सब जानते हैं, सरकार की तरफ से रेल्वे सेक्टर को काफी बढ़ावा दिए जा रहा हैं। जैसी अच्छी खबरे आ रही हैं उससे लगता हैं की, Railway sector Growth and Railway stocks, २०२४ मे भी सुर्खियों मे रह सकते हैं।

२०२३ में, रेल्वे से जुड़े स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया हैं और इनमेसे ज्यादातर स्टॉक्स ने निवेशकों को २००% से भी ज्यादा का प्रॉफिट बनाकर दिया हैं।

अगर रेल्वे सेक्टर से जुडी अच्छी ख़बरों बात करे तो, आइये थोड़ी जानकारी लेते है।

२०२३ के G-20 सम्मीट में, रेल्वे कॉरिडोर से संबधित योजनाए जिसमे रेल्वे वाणिज्य, ऊर्जा और डेटा के प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए मिडिल ईस्ट, दक्षिण एशिया और यूरोप के देशों को जोड़ने वाले शिपिंग और रेल ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर की घोषणा की गयी थी।

In fact भारतीय रेल्वे का विद्युतीकरण ,रेलवे नेटवर्क का विस्तार और आधुनिकीकरण तेजी से हो रहा हैं।

रेल्वे का निर्माण मेक इन इंडिया पहल की तहत घरेलु स्तर पर हो रहा हैं। Consequently, इसका फायदा रेल्वे से जुड़े कंपनियों को जरूर मिलेगा।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवजी ने बताया की,
भारतीय रेलवे का लक्ष्य प्रतीक्षा सूची (waitlisting) की समस्या को खत्म करना और पुराने रोलिंग स्टॉक को बदलने का हैं।

इसके लिए भारतीय रेलवे को यात्राओं की संख्या में 30% की वृद्धि की आवश्यकता है और लगभग ७ से ८ हजार नये ट्रेन सेट की जरूरत है। और वे इसके लिए टेंडर बुलाएंगे।

यह सब प्लान का बजट लगभग 1 लाख करोड़ रुपये आसपास हैं। यह कदम रेलवे के बड़े उपग्रडेशन का हिस्सा है।

‘वन्दे भारत’ और ‘अमृत भारत’ जैसे रेल के नई परियोजनाओं की घोषणाएँ की जा रही हैं।

Railway sector Growth and Railway stocks

हाल ही में केंद्रीय रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णवजी ने कहा था की, सरकार हर साल लगभग ३०० – ४०० ‘अमृत भारत’ की रेले शुरू करेगी।

‘अमृत भारत स्टेशन प्रोग्राम’ के अंतर्गत, देश भर के ४०० स्टेशनों का सुधार किया जा रहा हैं। साथ ही साथ उन स्टेशनो को आधुनिक और पार्किंग सुविधा के साथ बेहतर बनाया जायेगा।

इन सब ख़बरों के चलते, रेल्वे सेक्टर के स्टॉक्स को नज़रों में रख सकते हैं और उन स्टॉक्स पर उछाल आने की उम्मीद कर सकते हैं ।

निचे दी गई सूचि में से ज्यादातर Railway stocks, रेल्वे के इंफ्रास्ट्रक्चर को फाइनेंस, निर्माण और मेंटेनन्स की सूचि में शामिल हैं।

Also Read : Ratanji Tata, an outstanding visionary, philanthropic ,businessman and social inspiration

Railway stocks :

Leave a comment

Looking out for Good Mobile handsets under 20000, be ready “Renewable energy is future” : Checkout Some of the best Indian Solar Panel Manufacturer in 2024 Best old movies with Full of Comedy, Emotions, Drama worth to watch Much awaited feast of action packed thrillers in year 2024